तीन बार कोरोना संक्रमित हुई महिला डॉक्टर, ले चुकी हैं वैक्सीन को दोनों डोज

img

मुंबई। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना संक्रमण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। सोचने वाली बता यह है कि यह महिला डॉक्टर कोविड-19 की दोनों डोज ले चुकी हैं बावजूद इसके वह कोविड पॉजिटिव हो गयी। मुलुंद कोविड सेंटर में काम करने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी के स्वॉब अब जाँच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

COVID

खबरों की मानेंतो डॉक्टर के परिवार में पिता, मां और भाई भी कोरोना महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। टीके की दोनों डोज लेने के बावजूद ये सभी इसी महीने की शुरुआत में पहली बार कोरोना संक्रमित हो गए थे।तीन बार कोविड पॉजिटिव होने वाली डॉक्टर हलारी बताती हैं कि , ‘बार-बार संक्रमित होना काफी परेशान करने वाला है।’ उन्होंने कहा कि वह पोस्ट ग्रैजुएशन की तैयारी कर रही हैं और इसलिए वह अपना अधिकतर समय घर पर ही बिताती हैं, ऐसे में वायरस के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है बावजूद इसके वह कोरोना संक्रमित हो गयी

गौरतलब है कि डॉक्टर हलारी पहली बार बीते साल 17 जून को कोविड पॉजिटिव हुई थीं उससमय वह मुंबई के वीर सावरकर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही थीं। डॉक्टर के पूरे परिवार ने इस साल मार्च महीने में कोविशील्ड की पहली डोज ली थी और 29 अप्रैल को उन्हें दूसरी खुराक मिली थी।वैक्सीनेशन के कुछ समय बाद यानी 29 मई को डॉक्टर हलारी हल्के लक्षणों के साथ दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गईं। इस दौरान उनका इलाज घर पर ही हुआ। इसके बाद11 जुलाई को डॉक्टर फिर से वायरस के संपर्क में आईं। इस बार उनके साथ उनका पूरा परिवार भी संक्रमित हो गया। परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती थे और सबको रेमडेसिविर तक देनी पड़ी।

डॉक्टर ने बताया कि, ‘तीसरी बार मुझे ज्यादा परेशानी हुई। मेरे भाई और मां डायबिटीज के मरीज हैं और मेरे पिता को हाइपरटेंशन के साथ ही कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी समस्याएं हैं। मेरे भाई को सांस लेने में तकलीफ थी, इसलिए उसे दो दिनों तक ऑक्सीजन पर रखना पड़ा।’ इन सबका कोविड एंटीबॉडी टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। हालांकि, अभी तक डॉक्टर के तीन बार संक्रमित होने के पीछे का कारण नहीं पता लगा है।

Related News