Festival Season: रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, मुंबई से बिहार के लिए चलाई पूजा स्पेशल ट्रेनें, ये है शेड्यूल

img

पटना। छठ और दीपावली के पर्व को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेनें पटना के साथ सहरसा, भागलपुर और समस्तीपुर से नई दिल्ली, मुंबई व एलटीटी के बीच चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों के परिचालन से पहले से चलाई जा रही ट्रेनों में भीड़ कम होगी और यात्रियों को यात्रा में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इन ट्रेनों में स्पेशल किराया लगेगा।

SPECIAL TRAIN

मुंबई से भागलपुर के बीच

मुंबई से भागलपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (09185/09186) 30 अक्टूबर, छह नवंबर, 13 और 20 नवंबर को चलेगी। वहीं, भागलपुर से ये ट्रेन दो, नौ, 16 और 23 नवंबर को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी 2 का एक कोच, एसी थ्री के तीन, शयनयान के 12, सामान्य श्रेणी के दो कोच होंगे। ये ट्रेन सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और गोरखपुर होते हुए मुंबई तक जाएगी।

आनंद विहार से पटना के बीच

रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार से पटना के बीच भी आरक्षित सुपरफास्ट उत्सव स्पेशल ट्रेन (01684/ 01683) चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन आनंद विहार से 31 अक्टूबर, दो नवंबर, पांच नवंबर और सात नवंबर को चलेगी। वहीं पटना से ये 30 अक्टूबर, एक नवंबर, तीन नवंबर, छह नवंबर और आठ नवंबर को चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और होते दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में एसी थ्री के 20 कोच होंगे।

एलटीटी से समस्तीपुर के बीच भी पर्व स्पेशल ट्रेन

एलटीटी से समस्तीपुर के बीच भी 01243-01244 लोकमान्य तिलक समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी। ये ट्रेन समस्तीपुर से तीन नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल

01245/01246 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल का संचालन किया जायेगा। इस ट्रेन के चलने से मुंबई से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। ये छत्रपति शिवाजी स्टेशन से एक नवंबर से 15 नवंबर व भागलपुर से तीन से 17 नवंबर तक चलाई जाएगी। पटना साथ ही बक्सर, आरा, बख्तियारपुर, मोकामा, जमालपुर में भी ये ट्रेन रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।

नई दिल्ली-सहरसा के बीच ट्रेन

नई दिल्ली से सहरसा के लिए 29 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। ये ट्रेन सहरसा से 30 अक्टूबर को चलेगी। ये बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व छपरा में रुकेगी। इधर दरभंगा से आनंद विहार के लिए भी शनिवार यानी आज स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं भागलपुर से आनंद विहार के लिए भी पूजा स्पेशल चलेगी। ये ट्रेन पटना के रास्ते, आरा बक्सर से चलाया जाएगी।

सहरसा से आनंद विहार के बीच ट्रेन

01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर को सहरसा से 18.30 बजे चलाई जाएगी। ये ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर और मुरादाबाद होते हुए आनन्द विहार तक जाएगी।

आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल

09642 आनन्द विहार टर्मिनल -दरभंगा पूजा विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। उधर, 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस शनिवार को दरभंगा से 23.00 बजे चलेगी।

Related News