img

पंजाब में डिजिटल फ्रॉड के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। ताजी घटना होशियारपुर के दसूहा कस्बे से सामने आई है, जहां एक दिव्यांग मजदूर को मोबाइल फोन पर वीडियो देखकर भैंस खरीदना महंगा पड़ गया।

ठगी का शिकार हुए पीड़ित शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है और दिव्यांग है. कुछ दिन पहले मोबाइल पर एक भैंस का वीडियो देखा. जब मैंने वीडियो में दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मोनू जाट बताया और कहा कि मैं राजस्थान से हूं और भैंसों का व्यापार करता हूं। मैंने उसकी बात पर विश्वास कर लिया और गुलाबो नाम की भैंस का सौदा 98 हजार रुपए में तय हो गया.

पीड़ित ने कहा कि मैंने उस व्यक्ति के खाते में दो बार में कुल 98 हजार रुपये जमा किये. पैसे भेजने के बाद उस व्यक्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब कई दिनों के बाद भी उसने भैंस मेरे घर नहीं पहुंचाई तो मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखा हुआ है।

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में मैंने दसूहा थाने में शिकायत दर्ज कराई, मगर कई दिन गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैंने एसएसपी होशियारपुर को लिखित शिकायत दी। रामपाल और उनके परिवार ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन ठगों को अरेस्ट किया जाए ताकि किसी और गरीब के साथ ऐसी घटना ना घटे।

--Advertisement--