AAP विधायक राघव चड्ढा पर दर्ज हुई FIR, CM योगी पर की थी ये टिप्पणी

img

कोरोना के कहर के बीच एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने मामले में एफआईआर दर्ज की गई. राघव चड्ढा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है की ये शिकायत वकील प्रशांत पटेल ने नोएडा में दर्ज कराई है. ज्ञात हो कि घव चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक हैं. उनके खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि राघव चड्ढा यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाया था कि वे दिल्ली से पलायन कर रहे लोगों को पिटवा रहे हैं.

आपको बता दें की राघव चड्ढा ने एक ट्वीट करते हुए सीएम योगी पर यह आरोप लगाया था. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद काम बंद हो जाने के कारण दिल्ली से हजारों मजदूर पलायन कर रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सवालों के घेर में है. शनिवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने सवाल खड़े किए.

कोरोना कहर के बीच ये दो देश करने लगे टैंकों से युद्धाभ्‍यास, जापान ने तैनात की मिसाइलें

Related News