Flipkart Sale: ऑर्डर किया 53 हजार का iPhone, डिब्बा खोला तो निकला ऐसा सामान कि उड़ गए होश

img

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल (Flipkart Sale) में 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस सेल के कई ऑफर्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन iPhones पर मिलने वाले ऑफर्स की काफी चर्चा है। वैसे तो फ्लिपकार्ट का नाम एक विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग साइट की लिस्ट में शुमार है लेकिन कई बार ये भी मात खा जाता है। हाल ही में, एक यूजर ने फ्लिपकार्ट के इस सेल से एक iPhone 12 ऑर्डर किया था लेकिन जब उसके घर पर डिलीवरी हुई तो डिब्बे में साबुन की टिकिया दिखी। इसे देखकर कस्टमर के होश उड़ गए।

online shopping : Flipkart Sale

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिमरनपाल सिंह नाम के एक यूजर ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Sale) में 53 हजार रुपये का iPhone 12 ऑर्डर किया था लेकिन जब उन्हें डिलीवरी मिली तो उन्होंने देखा कि उस iPhone के डिब्बे में एप्पल के फोन की जगह निरमा साबुन की दो टिकिया पैक है।

इस घटना (Flipkart Sale) से जुड़ा वीडियो ISGoAndroid नाम के एक पेज यूट्यूब पर अपलोड किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरनपाल को जब बॉक्स खोलने पर साबुन मिला तो उसने सबसे पहले डिलीवरी को कन्फर्म करने वाले ओटीपी की रिक्वेस्ट को मना कर दिया जिससे कंपनी के पास ऑर्डर की डिलीवरी के पेंडिंग होने की सूचना आ रही थी।

फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) की प्रतिक्रिया

कई दिनों की मशक्कत और डिलीवरी वाले से बातचीत के बाद ओपन बॉक्स डिलीवरी के ऑप्शन के कारण फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) ने अपनी गलती को माना और ऑर्डर को कैन्सल करके रिफंड को इनीशीएट किया।

Global Pandemic: कोरोना से भी खतरनाक एक और महामारी को लेकर WHO का अलर्ट जारी, चीन को दी ये सलाह

‘हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव’ में Cm Dhami ने की ये घोषणा, कहा भारतीय सेना में गोर्खाली समाज

प्रियंका ने मोदी सरकार बोला हमला, कहा- खुद के लिए ख़रीदे 16,000 करोड़ के विमान और 18,000 करोड़ में बेचा

Related News