हिंदुस्तान पर हमले के लिए पाकिस्तान ने बिछाया जाल, 56 रास्तों के जरिए करेगा, जारी हुआ सबसे बड़ा अलर्ट

img

नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान निरंतर हिंदुस्तान में अपने कमांडो को भेजने की फिराक में जुटा हुआ है। यही नहीं इसके लिए पाकिस्तान ने कई सॉफ्ट टारगेट की सूची भी तैयार कर ली है। इनके जरिये वो ना सिर्फ हिंदुस्तान में घुसेगा बल्कि दहशत भी फैलाएगा।

खूफिया एजेंसियों ने एक दिन पहले ही गुजरात के कच्छ से पाकिस्तानी कमांडो के घुसने की सूचना दी थी। सरक्रीक और कंडला बंदरगाह पर हमले की आशंका का अलर्ट भी जारी किया गया था। इसके साथ ही एजेंसियों ने आर्मी को और भी कई सॉफ्ट टारगेट बताए हैं जिन पर पाकिस्तान नजर जमाए हुए है।

पढि़ए-हिंदुस्तानी रुपए में सेंध लगाने की साजिश में पाकिस्तान, बड़े पैमाने पर भेज रहे नकली नोट

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, केवल गुजरात में ही पाकिस्तान ने 56 टापुओं को अफना टारगेट बनाया हुआ है। इसके जरिये वो हिंदुस्तान में घुसने की फिराक में है। यही कारण है कि राज्य की समुद्री सीमा के 56 निर्जन टापुओं पर भी सख्त निगरानी की जा रही है। ये वे टापू हैं, जो आतंकियों की घुसपैठ के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं।

अब से पहले भी इन टापुओं का दुरुपयोग अपराध के लिए हो चुका है। ऐसे में समुद्र के इन सुनसान टापुओं पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इनमें से कई टापू पानी में डूब गए हैं, वहां भी सिक्योरटी फोर्सेस पेट्रोलिंग कर रही हैं।

फोटो- फाइल

Related News