कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का साथ देने पर इस देश के पूर्व पीएम को मिली बड़ी सजा!

img

नई दिल्ली॥ मलेशिया देश के पूर्व पीएम महातिर मोहम्मद को उनकी ही पार्टी बरसातू से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके बाद महातिर ने इस कदम को चुनौती देने का संकल्प लिया है। 94 वर्षीय महातिर को उनके बेटे और तीन अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ गुरुवार को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया।

India malaysia

महातिर ने बीते वर्ष संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर हिंदुस्तान के विरूद्ध पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाए थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। राजनीतिक तनातनी के बाद महातिर ने फरवरी में पीएम की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उनकी पार्टी के सदस्य मोहिउद्दीन यासीन महातिर की आपत्ति के बावजूद पीएम बने।

पढि़ए-अमेरिका का सबसे खास मित्र है ये 2 देश, हर लड़ाई में करते हैं US की मदद

इसके बाद से पार्टी दो खेमों में बंट गई है। महातिर के बेटे मुखरिज महातिर ने पार्टी अध्यक्ष के रूप में मोहिउद्दीन को चुनौती दी है। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव कोविड-19 संकट के कारण टल गया है।

Related News