img

राजस्थान। राजस्थान के अलवर जिले में एक शख्स ने फर्जीवाड़े (Unique Fraud) की सभी हदें पार कर दी। उधारी चुकाने से बचने के लिए उसने जिन्दा होते हुए भी दो बार अपना मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवा लिया। मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के बाद वह करीब दो साल तक वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकला।

फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र की जांच

बताया जाता है कि इसके बाद कर्ज देने वाले लोग उसके परिजनों से तकादा करने लगे। रोज-रोज हो रहे तगादे से तंग आकर उसके भाई ने पुलिस से संपर्क कर सारा का सारा सच बता दिया। सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी हुई पुलिस ने आरोपी शख्स को दबोच लिया। अब आरोपी की तरफ से बनवाये गये फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र की जांच की जा रही है कि आखिर ये उसने इसे कैसे बनवाया।(Unique Fraud)

अलवर कोतवाली थानाप्रभारी राजेश शर्मा का कहना है कि आरोपी मनु मार्ग के रहने वाले नीरज शर्मा ने पुलिस लाइन मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन को किराए पर लिया था लेकिन उसका किराया नहीं चुका पाए। इससे नाराज गार्डन मालिक ने उसके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कर दिया था और किराया दिलाने की मांग की। (Unique Fraud) कोर्ट से बचने के लिए आरोपी नीरज ने खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और उसे कोर्ट में पेश कर दिया। इसके बाद अपने घर में ही दुबक गया और दो साल से नहीं निकला।

पुलिस का कहना है कि आरोपी नीरज 2020 से अपने घर पर ही रह रहा था लेकिन बाहर नहीं निकलता था। आरोपी नीरज ने दो बार फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस के मुताबिक नीरज ने जिन लोगों से रुपये उधार लिए थे वो लोग अपने पैसे के लिए परिजनों से तगादा करने लगे। इससे परेशान होकर नीरज के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। (Unique Fraud)

Love Affair: परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा महिला और उसके प्रेमी को, पेड़ से बांधकर धुना

Rain Alert: राजस्थान, एमपी और गुजरात में फिर तबाही मचाएगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

--Advertisement--