गांधी जयंती 2020: जिंदगी में हो रहे असफल तो जरूर पढ़े महात्मा गांधी के ये 4 सबक, हो जाएंगे कामयाब

img

महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी में हमेशा सच के साथ चले और हिंसा का विरोध किया। उन्होंने दूसरों को भी इन्हें अपनाने की शिक्षा दी। चाहे बात घरेलू जिंदगी की हो या अमरी की, महात्मा गांधी की कही गई बातें आज भी लोगों के लिए सबक हैं। मुश्किल हालातों में जब हौसला साथ छोड़ने लगे तो महात्मा गांधी का दिया गया ज्ञान काम आ सकता है। आईये जानते हैं गांधी जी के ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल विचार।

Mahatma Gandhi

  • ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं आती है, एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है।
  • कुछ लोग कामयाबी के केवल सपने देखते हैं, जबकि कुछ लोग मेहनत करते हैं और सफलता को हासिल करते हैं।
  • संसार में अंतिम समय तक कुछ भी जिन्दा रहता है तो वह है धैर्य। ये एक जिन्दा विश्‍वास की तरह है, जो काले घने अंधेरे में रहने की ताकत देता है।
  • हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें, लेकिन हम उठ सकते हैं। युद्ध से भागने से तो इतना ही अच्छा है।
Related News