CORONA से पीड़ित लोगों के लिए गौतम गंभीर ने किया ये नेक काम, सुनकर आप भी करेंगे गर्व !

img

नई दिल्ली।। चीन देश में स्थित वुहान शहर से फैले CORONA नाम की महामारी ने पूरे विश्व में बहुत तबाही मचाई है। इस वायरस का सबसे अधिक असर चाइना के अलावा इटली, ईरान और अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देशों में हो रहा है। जहाँ प्रतिदिन कई लोगों की मौत हो रही है।

CORONA का असर देश में भी निरंतर बढ़ रहा है। जिसके लिए सरकार कड़े फैसले ले रही है। CORONA से बचने के लिए कई राज्यों ने अपने स्टेट को लॉकडाउन कर दिया है। देश में CORONA के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। CORONA के मरीजों का आंकड़ा 450 के पार हो चुका है। वहीं, देश में इससे मरने वालों की संख्या 9 तक पहुँच चुकी है।

इस बीच CORONA पीड़ितों की सहायता के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। जिसमे कई स्टार्स और सेलेब्रेटी शामिल हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गम्भीर ने CORONA के पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपए का सहयोग दिया है। उन्होंने सांसद निधि से 50 लाख रुपए राज्य सरकार के अस्पतालों को दिए हैं।

पढ़िए- छोटे कपड़े पहनकर आई महिला रिपोर्टर को हाशिम अमला ने नहीं दिया था इंटरव्यू, ये था कारण

सोशल मीडिया पर गंभीर ने लिखा कि बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती! CORONA के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएं।

Related News