img

उत्तराखंड में बढ रहे टेम्परेचर के बीच मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 30 और 31 मार्च को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 35 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों तक बारिश के चलते टेम्परेचर में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिसके चलते बढ़ रहे टेम्परेचर से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

विशेषज्ञ के मुताबिक, उत्तराखंड के कई शहरों में आज और कल गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें इसके चलते संभावित क्षति और मार्ग बाधित होने के हालातों में आपदा से निपटने के लिए शहरों के सभी संबंधित अफसर अलर्ट पर रहेंगे और क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। 

--Advertisement--