
महिलाएं अपने फेस को सुंदर बनाने के लिए बहुत सारे नुस्ख़े अपनाती हैं क्योंकि कील-मुंहासों की दिक्कत (Solution To Acne Problem) ज्यादातर महिलाओं को होती हैं और सिर्फ महिलाएं ही क्यों, पुरुषों को भी ये समस्या बहुत परेशान करती हैं।
मार्केट में मौजूद कई तरह के फेसवॉश इसे दूर करने की गारंटी भी देते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता। तो आज हम आपको घर में आसानी से तैयार किए जाने वाले ऐसे नेचुरल फेसवॉश के बारे में बताएंगे जो हैं हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद।
1. कॉफी और चावल (Solution To Acne Problem)
सामग्री–
1 टीस्पून कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून चावल का आटा
कैसे करें इस्तेमाल (Solution To Acne Problem)-
- दोनों पाउडर को एक साथ मिक्स करें और गुलाब जल की मदद से इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
- चेहरे पर इसे लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें।
- नॉर्मल पानी से धो लें।
फायदे-
चावल का आटा चेहरे के ऑयल को सोख लेता है और कॉफी स्क्रब का काम करती है। इससे डेड स्किन रिमूव हो जाती है जिससे स्किन साफ-सुथरी और चमकने लगती है।
2. आटा और बेसन
सामग्री–
1 टीस्पून गेहूं का आटा, 1 टीस्पून बेसन
कैसे करें इस्तेमाल (Solution To Acne Problem)
- आटे और बेसन को मिक्स करें और गुलाब जल/पानी/दूध की मदद से फाइन पेस्ट बना लें।
- चेहरे पर गर्दन पर इस पेस्ट से कम से कम 2 मिनट तक मसाज करें।
- 5 मिनट तक इसे लगा ही रहने दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
फायदे (Solution To Acne Problem)–
आटे और बेसन दोनों ही बेहतरीन क्लेंजर हैं। जो चेहरे की गंदगी का साफ करते हैं जिससे स्किन हेल्दी रहती है। ()
3. शहद और चंदन पाउडर
सामग्री (Solution To Acne Problem)-
टी-स्पून शहद, टीस्पून चंदन पाउडर
कैसे करें इस्तेमाल (Solution To Acne Problem)
- चंदन पाउडर में शहद डालकर पेस्ट तैयार करें।
- चेहरे को पानी की हल्का भीगा लें।
- पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें साथ ही इसे 4-5 मिनट तक लगा ही रहने दें।
नॉर्मल पानी से हटा लें।
फायदे-
शहद स्किन को मॉयस्चराइज करता है साथ ही पिंपल्स और कील-मुंहासे भी दूर करता है। चंदन पाउडर स्किन को ठंडा रखने का काम करता है।
--Advertisement--