जनसंख्या कानून पर आया गिरिराज सिंह का बयान, बोले- CHINA हर मिनट 9-10 बच्चे पैदा कर रहा और हम॰॰॰

img

उत्तर प्रदेश॥ योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) लाने की प्रक्रिया के बाद बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है।

Giriraj

इस नए को लेकर शुरू हुई सियासत निरंतर तेज होती जा रही है। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि यह धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं है, बल्कि ये सबका और देश के विकास का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि 60 सेकेंड में चीन 9 से 10 बच्चे पैदा कर रहा है और भारत में 31 से 32 बच्चे पैदा हो रहे हैं।

गिरिराज ने कहा कि ये किसी जाति/धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबके विकास और देश के विकास का मुद्दा है। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया की जनसंख्या के 20 % हमारी आबादी हो गई है, जबकि जमीन ढाई % है। इसलिए इस मामले को सामाजिक समरसता और विकास के नजरिये से देखकर इस पर काम करने की आवश्यकता है।

Related News