Gold Price Today: दीवाली से पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में भी आई तेजी

img

त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में लोग जमकर सोने (Gold Price) और चांदी की खरीदारी करते हैं, लेकिन इस बीच सोने की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में काया लगाया जा रहा है कि इस बार दिवाली पर सोना महंगा हो सकता है। हालांकि सर्राफा एक्सपर्ट्स का कहना है कि दीवाली पर गोल्ड की कीमत में गिरावट आ सकती है।

वहीं एमसीएक्स पर सोने-चांदी (MCX Gold Price) की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है। आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का दाम शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी अधिक रहा है। सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी देखी जा रही है। यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी तेजी पर दिख रही है। (Gold Price)

MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

आज सुबह एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट वाले सोने (Gold Price) की कीमत 9:30 बजे 229 रुपये बढ़कर 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है जबकि चांदी का रेट 753 रुपये तेज होकर प्रति किलो 61,520 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, आज सोने का भाव 51,836 रुपये पर खुला, लेकिन कुछ समय बाद यह गिरकर 51,875 रुपये हो गया। वहीं चांदी कारोबार की शुरुआत आज 61,100 से हुई।

इधर अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने (Gold Price) और चांदी की कीमत में पिछले एक हफ्ते से जारी उछाल रुक गई है। वैश्विक बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 0.22 फीसदी से गिरकर 1,719.53 डॉलर प्रति औंस पर हो गया है। वहीं चांदी का हाजिर भाव आज 1.14 फीसदी से गिरकर 20.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में कमी देखी जा रही है।

kala azar पर काबू पाने के लिए दूसरे चरण का छिड़काव शुरू, 2.62 लाख की आबादी होगी लाभान्वित

Fifth Marriag: इस शख्स ने 5वीं बार रचाई शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर है इतने लोगों को परिवार

Related News