नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में तेजी से बढ़ा सर्राफा कारोबार अब थोड़ा कमजोर पड़ने लगा है। सोने के दाम में आज मामूली तेजी देखी गई। (Gold Silver Rate) वहीं चांदी भी कमजोर रही। वायदा बाजार में भी सोना-चांदी मिलेजुले रेट के साथ कारोबार करते दिखे
MCX पर आज हल्का चढ़ा गोल्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखें तो सोने का दाम 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 50251 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है। ये सोना का दिसंबर वायदा के भाव है। वहीं सोने के दाम में आज थोड़ा दबाव देखने को मिला है क्योंकि वैश्विक सोने के दाम भी इसी तरह का ट्रेड दिखा रहे हैं। (Gold Silver Rate)
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
वायदा बाजार में आज चांदी (Gold Silver Rate) लुढ़की दिखी। ये 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 57363 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर कारोबार कर रही है। चांदी का ये भाव इसके दिसंबर वायदा के लिए है।
सोने के लिए आज कैसा रहेगा कारोबार
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह की मानें तो आज सोने के कारोबार के लिए 50200-50300 की रेंज में ओपन होने की उम्मीद है। वहीं दिन भर के लिए सोना 50100-50600 की रेंज में रह सकता है। आज सोने के कारोबार के लिए थोड़ा गिरावट होने की भी संभावना है।(Gold Silver Rate)
आज गोल्ड के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 50300 रुपये के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 50500 स्टॉपलॉस 50200
बिकवाली के लिएः 50100 रुपये के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 49900 स्टॉपलॉस 50200
सपोर्ट 1- 50000
सपोर्ट 2- 49760
रेसिस्टेंस 1- 50630
रेसिस्टेंस 2- 51020 (Gold Silver Rate)
PM Kisan Yojana के 12 करोड़ लाभार्थियों को अब नहीं मिलेगी ये ख़ास सुविधा, Scheme में हुआ बड़ा बदलाव
--Advertisement--