खुशखबरी- उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाई गई दरोगा भर्ती की तारीख, जानें कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी पुलिस भर्ती को लेकर एक अहम खबर आई है। प्रोन्नति बोर्ड की ओर से निकाली गई दारोगा (SI) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन की लॉस्ट डेट को 16 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अगर आप पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया।

up police

जानकारी के मुताबिक बोर्ड की वास्तविक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम 15 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की लॉस्ट डेट 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी। पूर्व में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दारोगा के कुल 9534 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए uppbpb.gov.in पर विजिट करें।

दिशा-निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे कैंसिल भी किया जा सकता हैं। पहले आवेदन की लॉस्ट डेट तीस अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर तीस मई 2021 कर दिया गया। अब दोबारा से आवेदन की अंतिम तिथि को पंद्रह जून 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

जानें कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

इस नौकरी के लिए इंटर पास से लेकर स्नातक पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वहीं राज्य के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। इस भर्ती से संबंधिक ज्यादा डिटेल के लिए अभ्यर्थी जारी सरकारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Related News