अमेरिका से भारत समेत 33 देशों के लिए आई खुशखबरी, बाइडेन ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

img

न्यूयॉर्क॥ अमरीका जाने वाले भारतीयों के लिए एक गुड न्यूज आई है। दरअसल, कोविड-19 आपदा से विश्वभर के लोग पीड़ित है इसी कड़ी में अमरीका नवंबर में उन सभी हवाई यात्रियों के लिए फिर से अपने द्वार खोल देगा जिन्होंने कोविड के विरूद्ध पूर्ण रूप से वैक्सीन लगवाई है।

JEO BIDEN

जानकारी के मुताबिक भारत उन 33 देशों में शामिल है जहां से पूर्ण रूप से टीका लगाए गए लोगों को प्रवेश करने की इजाजत होगी। प्रभावी तौर पर कोविशील्ड एकमात्र भारत निर्मित वैक्सीन है जो अब तक स्वीकृत टीकों की सूची में है। वही अमरीका नवंबर से फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड तथा ग्रीस के साथ-साथ ब्रिटेन, आयरलैंड, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, ईरान और ब्राजील समेत यूरोप के 26 शेंगेन देशों के पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड लोगों को हवाई यात्रा की मंजूरी देगा।

इस ऐलान के फौरन बाद व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि कौन से टीके स्वीकार किए जाएंगे, इस पर आखिरी फैसला यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) पर निर्भर है। देश के शीर्ष चिकित्सा निकाय ने बताया है कि वह किसी शख्स को कोविड-19 महामारी के विरूद्ध “पूरी तरह से वैक्सीनेटेड” तभी मानेगा जब उन्हें कोई एफडीए-अधिकृत जैब या विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित टीका लगा होगा।

आपको बता दें कि अमरीका में यात्रियों को यात्रा से पहले टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना होगा और आगमन पर क्वारंटाइन होने की जरुरत नहीं होगी।

Related News