Yes Bank खाताधारकों के लिए खुशखबरी, आज शाम तक हो जाएंगा ऐसा

img

नई दिल्ली॥ YES BANK के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़ है। आज यानी 18 मार्च शाम 6 बजे से YES BANK पर लगी पाबंदियां हटा ली जाएंगी और अगले दिन 19 मार्च से बैंक में फिर से सभी सर्विस सामान्य तरीके से कार्य करने लगेगी।

उससे पहले आज YES BANK ने अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि घण्टे तक बैंक में काम नहीं होगा। सभी सर्विस बंद रहेंगी। YES BANK के प्रशासक की तरफ से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया गया था कि अब खाताधारकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सभी सेवाएं को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा। सभी एटीएम में पर्याप्त कैश है। किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं बैंक प्रशासक ने यह भी बताया कि बैंक अपनी RTGS, IMPS और NEFT की सुविधाएं भी शुरू कर देगी। आपको बता दें कि आरबीआई ने YES BANK पर अचानक से कई तरह की पाबंदिया लगा दी थी। जिसके बाद खाताधारकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

पढ़िए-अभी से निपटा लें बैंक से जुड़े सभी कार्य, इस दिन से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

तो वहीं दूसरी तरफ YES BANK की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत आज याली 18 मार्च को शाम 6 बजे सभी पाबंदियां हटने और सभी सर्विस शुरू होने से पहले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 6 बजे तक मौजूदा वक्त में चल रही सभी सर्विस को बन्द कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी UPI के जरिए भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा।

Related News