खुशखबरी: अब अमृतसर से दिल्ली का सफर सिर्फ 30 मिनट में, पंजाब सरकार ने…

img

चंडीगढ़। अमृतसर से दिल्ली के ​बीच के सफर को लेकर अगर हम बात करें यह कहना गलत नहीं होगा की अमृतसर-लुधियाना-चंडीगढ़ व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रोज काफी भारी तादात में लोगों का आवागमन होता है। इस बीच सफर में दूरी होने के चलते समय भी लगता है इसी विषय को पंजाब सरकार ने ध्यान में रखते हुए लॉस एंजलिस की कंपनी वर्जिन हाइपरलूप वन के साथ समझौता किया है।

दरअसल आपको बतादें की अमृतसर से दिल्ली का सफर मात्र 30 मिनट में तय हो सकेगा। अभी इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं। बताते चलें कीइसके लिए पंजाब सरकार ने लॉस एंजलिस की कंपनी वर्जिन हाइपरलूप वन के साथ समझौता किया है। कंपनी इसमें दुबई के निवेशक डीपी वर्ल्ड का सहयोग लेगी।

रेप की घटनाओं पर इस फिल्म डायरेक्टर की विवादित पोस्ट, कण्डोम लेकर चलें महिलायें, रेपिस्ट से कॉपरेट करें

वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो अमृतसर से दिल्ली का सफर मात्र 30 मिनट में तय हो सकेगा। अभी इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं। यह मुमकिन होने में करीब दस साल का समय लगेगा। पंजाब सरकार ने अमृतसर-लुधियाना-चंडीगढ़ व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) कॉरिडोर में अत्यधिक तेज गति वाले हाइपरलूप ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने का फैसला किया है।

हिन्दू राष्ट्र को लेकर रवि किशन का बड़ा बयान, कहा-100 करोड़ आबादी है, इसलिए ….

इसके लिए पंजाब सरकार ने लॉस एंजलिस की कंपनी वर्जिन हाइपरलूप वन के साथ समझौता किया है।कंपनी इसमें दुबई के निवेशक डीपी वर्ल्ड का सहयोग लेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, डीपी वर्ल्‍ड के उपमहाद्वीप के सीईओ रिजवान सुमर की मौजूदगी में इस एमओयू पर पंजाब सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रमुख सचिव के शिवा प्रसाद और वर्जिन हाईपरलूप वन कंपनी के भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ज धालीवाल ने दस्तखत किए।

पाकिस्तान की 629 लड़कियों को दुल्हन बताकर उठा ले गए चीनी नागरिक, किया ये हाल

पंजाब के सलाहकार मोशे कोहली के मुताबिक प्रोजेक्ट का पूर्व संभावित अध्ययन छह हफ्तों में पूरा हो जाएगा। इसमें प्रोजेक्ट की लागत, मांग व कॉरिडोर के सामाजिक, आर्थिक लाभ जैसे अलग-अलग पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

Related News