img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। महिलाओं के साथ दुराचार होना सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है, आये दिन ऐसी कोई कोई घटना हो जाती है जिससे पूरे समाज को शर्मसार होना पड़ता है।

हालाँकि इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास तो होते ही रहते है लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आते। लोग महिलाओं के सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ अलग करने का प्रयास करते ही रहते है, ऐसा ही कुछ एक की एक युवती ने किया है।

रेप प्रूफ अंडरवेअर के इस मॉडल को यूपी के फर्रुखाबाद की सीनू कुमारी नाम की लड़की ने बनाया था, सीनू बहुत है गरीब परिवार से है।

पढ़िए- सावधान! ये है डिजिटल कंडोम, खोलेगा पार्टनर की पोल

इसकी सबसे खास बात है कि ये अंडरवियर बुलेट प्रूफ है जिसके वजह से इसे आसानी से काटा नहीं जा सकता, साथ ही इसके ऊपर वाटर प्रूफ कपड़ा भी लगाया गया है जिससे ये भीगने पर भी खराब नहीं होता।

पढ़िए- यूपी में बांटे जा रहे हैं चायनीज़ कंडोम, कैसे रूकेगी एड्स की बीमारी

इसमे एक एडवांस फीचर भी है, इसमें स्मार्ट लॉक भी लगाया गया है जब तक इसमें सही “चाभी” नहीं डाली जाएगी तब तक इसका लॉक नहीं खुलेगा।

पढ़िए- इस अभिनेत्री को 20 लाख रूपए में एक रात बिताने का मिला ऑफर, बेडरूम में…

सीनू ने इसमे GPS की सुविधा भी दी है, इसमे खतरे की स्थिति में संबंधित महिला ट्रैक किया जा सकता है, खतरे स्थिति में एक बटन दबाकर इमेरजेंसी नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

बाजार ने अगर कोई गैजेट या प्रोडक्ट आता है, तो उसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है लेकिन सीनू ने इसे 4000 की कीमत में तैयार कर ली। फिलहाल इसे और डेवलप करने के लिए “नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन” में भेजा गया है जहां इसको और डेवेलोप किया जाएगा।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑïÓñ╣Óñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑÇ ÓñÁÓñ£Óñ╣ Óñ©ÓÑç ÓñùÓñéÓñ¡ÓÑÇÓñ░ Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñçÓñ¿ ÓñªÓñ┐ÓñùÓÑìÓñùÓñ£ ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñíÓñ╝Óñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ ÓñòÓñ░Óñ┐Óñ»Óñ░ Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñûÓñ░Óñ¥Óñ¼, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐ÓñÅ Óñ▓Óñ┐Óñ©ÓÑìÓñƒ

--Advertisement--