अभी-अभी- सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब शनिवार-रविवार नहीं लगेगा लॉकडाउन

img

नई दिल्ली॥ भारत में कोविड-19 महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में 76 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने निर्णय लिया है कि अब सोमवार व मंगलवार को राज्य में अहम सेवाओं से संबंधित शॉप व मॉल के अतिरिक्त सभी शॉप व मॉल बंद रहेंगे। सरकार ने शहरी इलाकों के लिए ये फरमान जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब शनिवार व रविवार को सारी दुकानें व शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। ये आदेश सिर्फ शहरी क्षेत्र के क्षेत्रों के लिए लागू होंगे।

हरियाणा सरकार ने सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 अगस्त को बड़ा कदम उठाया था। पंजाब राज्य की तर्ज पर हरियाणा में भी सप्‍ताहांत पर लॉकडाउन लागू करने का सरकार ने फैसला लिया। इसके अंतर्गत प्रदेश में शनिवार व रविवार को दुकानें व कार्यालय बंद रहने थे, मगर सरकार ने अब अपने इस निर्णय में परिवर्तन किया है।

आपको बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया था कि हरियाणा में अब शनिवार व रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जिसमें न तो कार्यालय खुलेंगे व न ही शॉप खोली जा सकेंगी। वाहन चालकों को वाहन चलाने की इजाजत रहेगी, मगर यदि किसी ने मास्क नहीं पहना तो उसका चालान कटेगा। वहीं चंडीगढ़ में भी अब वीकेंड पर लॉकडाउन लागू नहीं होगा।

 

Related News