महिला श्रमिकों का डाटा नहीं होने पर चिदंबरम ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- नाम बदल कर॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ बेरोजगारी और कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन की वजह से समाप्त हुई नौकरियों के सवाल पर मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस पार्टी ने अब श्रम और रोजगार मंत्रालय पर हमला बोला है।

Chidambaram

पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि जब मंत्रालय के पास महिला श्रमिकों का आंकड़ा नहीं है तो उन्हें अपने मंत्रालय का नाम बदल देना चाहिए। उन्होंने तंज कसा कि अब मंत्रालय का नाम ‘श्रम और मेल-रोजगार मंत्रालय’ कर देना चाहिए।

दरअसल बीते दिनों संसदीय समिति की मीटिंग में श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से श्रमिक सूची में महिलाओं की भागीदारी का डाटा नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद ही कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर कटाक्ष करते हुए मंत्रालय का नाम बदलने की बात कही।

चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया कि उसके पास श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी का कोई डेटा नहीं है। ऐसे में ये उपयुक्त क्षण है, जब मंत्रालय का नाम बदल कर श्रम और मेल-रोजगार मंत्रालय कर दिया जाए।

Related News