Gram Pradhan पद के प्रत्याशी अब्दुल सत्तार ने पेश की दावेदारी, सफाईकर्मी और गांव की गंदगी को लेकर लगाए ये आरोप

img
राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर । प्रदेश में पंचायत चुनाव सर पर हैं। ऐसे में प्रधान (Gram Pradhan) पद के प्रत्याशी पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में हैं। जनपद शाहजहांपुर के विकासखंड जलालाबाद के ग्राम मालूपुर ऐसा गांव है जहां पर वर्तमान में कोई भी सफाई कर्मी तैनात नहीं है। जिससे गांव में गंदगी का साम्राज्य स्थापित होता चला जा रहा है । गांव की गलियां कीचड़ से बजबजा रही हैं और नालियां चोक हो चुकी हैं। गंदा पानी गांव की गलियों में फैल रहा है ।वही गर्मी बढ़ने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे गांव में बीमारी का खतरा बढ़ता चला जा रहा है।gram pradhan abdul sattar

सफाईकर्मी और गांव की गंदगी को लेकर लगाए ये आरोप (Gram Pradhan)

इस संबंध में ग्राम मालूपुर के प्रधान (Gram Pradhan) के भतीजे सत्तार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ग्राम पंचायत मालूपुर वघापुर में पंचायत विभाग के दो सफाई कर्मी कार्यरत थे ,परंतु पंचायत विभाग ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के कहने पर गांव के दोनों पंचायत सफाई कर्मियों को स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिया ।तब से 3 माह का समय बीत चुका है और दूसरे सफाई कर्मी यहां पर अभी तक नहीं भेजे गए हैं। जिससे गांव की साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है गांव की गलियां नालियां बाई स्कूल गंदगी से भरे पड़े हैं।

Capture

इस संबंध में उन्होंने लिखित रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायत भी की परंतु अभी तक कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है। वही हमारे संवाददाता ने इस संबंध में पंचायत राज अधिकारी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा हो नहीं सकता है कि उस गांव में पंचायत कर्मी ना हो, हो सकता है कि पंचायत कर्मी वहां पर ड्यूटी ना जा रहा हो या कहीं दूसरी जगह अटैच कर दिया गया होगा। आज रविवार है इसलिए पूरी बात क्लियर नहीं की जा सकती है ।वह सोमवार को इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करके जानकारी देंगे ।अब देखना है कि जिला पंचायत राज अधिकारी इस संबंध में क्या निर्णय लेते हैं। (Gram Pradhan)

लिंक पर क्लिक कर जानें प्रधान प्रत्याशी अब्दुल सत्तर ने क्या कहा –

https://youtu.be/poHhQDo1ZVY

 

सफाईकर्मियों से जबरन राम मंदिर का चंदा वसूलने को लेकर हंगामा, सभासद ने जताई नाराजगी

 

ÓñûÓñ¥ÓñòÓÑÇ ÓñÂÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ©Óñ¥Óñ░ : Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ© ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ»ÓÑüÓñÁÓññÓÑÇ Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñªÓÑüÓñÀÓÑìÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«, ÓñùÓñ┐Óñ░Óñ½ÓÑìÓññÓñ¥Óñ░

Related News