नई दिल्ली। बेंगलुरु से एक ऐसे डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे रोड पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर सड़क पर इसलिए तेजी से दौड़ रहे हैं ताकि वह समय से अस्पताल पहुंचा सकें। दरअसल उन्हें एक सर्जरी (Surgery) करनी थे लेकिन उनकी कार जाम में फंस गई। ऐसे में दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे।
इन डॉक्टर का नाम गोविंद नंदकुमार बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने बताया कि वे अपनी कार से अस्पताल ज रहे थे लेकिन जाम में फंस गए थे जिससे उन्हें काफी लेट होने लगा। डॉक्टर को कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल पहुंचना था। जाम कुछ देर तक जब क्लियर नहीं हुआ तो उन्होंने गूगल मैप चेक किया और पाया कि जाम की वजह से अस्पताल पहुंचने में उन्हें कम से कम 45 मिनट और लगेंगे। इस पर उन्होंने कार और ड्राइवर को छोड़ दिया और वहां से चल दिए। (Surgery)
@BPACofficial @BSBommai @sarjapurblr @WFRising @blrcitytraffic sometimes better to run to work ! pic.twitter.com/6mdbLdUdi5
— Govind Nandakumar MD (@docgovind) September 10, 2022
वे सड़क पर ही दौड़ लगाने लगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर का मरीज पहले से ही सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंच चुका था और अन्य मरीज भी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। डॉक्टर तीन किमी दूर दौड लगाकर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने फोन से वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें डॉक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। (Surgery)
Akhilesh के समर्थन देने वाली बात पर केशव ने किया पलटवार, दिया-ये करारा जवाब
--Advertisement--