img

गंगा स्नान करने जा रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग (कासगंज) पर गांव गढ़ई के नजदीक तालाब में पलट गई है। बच्चों और महिलाओं के साथ साथ 12 से ज्यादा लोगों की डूबने से अफ़सोसनाक मौत की खबर है. गांव के लोगों द्वारा राहत कार्य जारी है. बुरी तरह से जख्मी कई लोगों को रेफर किया गया है।

जिलाधिकारी से बात पता चली है कि सात बच्चे आठ औरतों सहित 15 शव निकाले जा चुके हैं। तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई है। नजदीक खड़े ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले लोगों को भेजा गया है। अब तक 15 लोगों की जान चली गई है।

जानकारी के अनुसार, जिले एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी की वजह से गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे। इस दौरान दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के सपीम एक वाहन से भिड़ंत होने से बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर तालाब में गिर गई।

--Advertisement--