राजधानी दिल्ली में लोगों की लापरवाही से आधा दर्जन मार्केट बंद

img

कोरोना महामारी को देखते हुए और अगले कुछ महीनों के दौरान तीसरी संभावित लहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लोगों की लापरवाही भी जारी हैं। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने सख्त रुख अपना लिया हैं।

इस कड़ी में कोरोना प्रोटोकॉल का नियम नहीं मानने पर दिल्ली के आधा दर्जन बाजार बंद किए जा चुके हैं, हालांकि सख्या हिदायत के खिलाफ खोले भी जा रहे हैं। स्थिति यह हैं कि रोजाना दिल्ली में कोई न कोई बाजार बंद किया जा रहा हैं। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार का साफ कहना हैं कि अगर ढील मिली है तो नियमों का पालन करना होगा वरना सख्त कार्रवाई होगी।

  • सदर बाजार
  • जनपथ
  • कनॉट प्लेस
  • लाजपतनगर
  • लक्ष्मीनगर मार्केट
  • रुई मंडी बाजार
  • गफ्फार बाजार
  • नाईवाला बाजार
  • रोहिणी सेक्टर- 13 की DDA मार्केट

यहां पर बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जिन बाजार और मार्केट में कोविड दिशा-निर्देश का उल्लंघन हो रहा हैं उसे बंद कराने के लिए कहा गया हैं। इस दिशा-निर्देश के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) लगातार बाजारों-मार्केट का निरीक्षण कर रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर बाजार बंद करने का फरमान जारी किया जा रहा हैं।

वहीं, दिल्ली एमसीडी व दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया हैं कि बाजार क्षेत्र के भीतर कोई भी सड़क किनारे या अनधिकृत दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाएं

उल्लेखनीय हैं  कि सदर बाजार के बाराटूटी और कुतुब रोड बाजार पर प्रशासन की गाज गिरी हैं। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन नहीं कराने पर इन बाजारों को मध्य जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए बंद करा दिया हैं। रविवार को पहले दिन की बंदी रही। ये बाजार आगे मंगलवार 13 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसके पहले जिला प्रशासन ने सदर बाजार के रुई मंडी बाजार को भी बंद कराया था।

Related News