img

उत्तराखंड में होली से पहले गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। आपको बता दें। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, होली से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी और बिजली चमकने के आसार हैं।

बता दें मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है, जबकि आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में आंशिक तौर पर बादल और जोरदार हवाएं चलने की संभावना है।

कल मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। राज्य के पिथौरागढ, बागेश्वर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौडी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बूंदाबादी और बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी, जिसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें, 23 और 24 मार्च को राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ और बागेश्वर की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी और बूंदाबादी के आसार है। 

--Advertisement--