यहां जहरीली हवा से लोगों का घुट रहा दम, चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध से हाहाकार

img
वर्ल्ड डेस्क. Australia के जंगलों में लगी भीषण आग सिडनी के लोगों के लिए बेहद घातक हो गया। यहां के जंगलों की आग से सिडनी के लोगों का बुरा हाल है लोगों की आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने वालों के गले में खराबी दर्ज की जा रही है। आसमान में चारों तरफ धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है। धुएं ने आसमान को नारंगी रंग में रंग दिया है। हवा भी बेहद जहरीली हो गई है।
Australia के जंगलों की आग ने सबसे अधिक प्रभाव यहां के टूरिस्ट प्लेसों पर डाला है, इस धुएं की वजह से पर्यटक इस ओर रूख नहीं कर रहे हैं। बीते 4-5 दिनों से समस्या बनी हुई है। फायर डिपार्टमेंट के लोग आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं मगर अभी तक पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए हैं।
आकाश का रंग सामान्य तौर पर नीला ही दिखाई देता था मगर कुछ सप्ताह में प्रदूषित कणों की तरह से यहां के आसमान का रंग नारंगी या गहरे भूरे रंग में बदल गया है। Australia के हजारों हेक्टेयर के जंगल में लगी आग ने यहां काफी बड़े पैमाने को राख कर दिया है। आग लगने के बाद धुआं उड़ रहा है और यहां से उठने वाले जहरीले धुएं के कारण विजिबलिटी भी कम हो गई है। ऐसे में सबसे अधिक समस्या उन लोगों को हो रही है जिनको सांस लेने में किसी तरह की समस्या थी, वो अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।
अपने घर से बाहर निकलने वाला हर शख्स जहरीले धुएं से बचने के लिए पूरे मुंह को ढककर निकल रहा है। सभी के चेहरे किसी न किसी तरह के मास्क से ढके नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से लोगों को घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी गई है। यहां के रहने वालों का कहना है कि उन्होंने इतनी जहरीली हवा इससे पहले कभी नहीं देखी, इस हवा में सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोग घुटन महसूस कर रहे हैं।
Related News