बड़ी खबर: लखीमपुर हिंसा को लेकर CM योगी का बड़ा कदम, हाई-लेवल मीटिंग जारी, डिप्टी सीएम भी मौजूद

img

लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद राजधानी लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में हाई-लेवल मीटिंग जारी है. मीटिंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के हिरासत में लिए जाने के बाद सपा और कांग्रेस के नेताओं ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूरे यूपी में सपा और कांग्रेस के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्य
आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना बैठक में मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. लखीमपुर की घटना समेत विभिन्न बिंदुओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा कर रहे हैं.

वहीँ ज्ञात हो कि लखीमपुर हिंसा के लिए केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्‍मेदार ठहराते हुए किसानों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक शवों का अंतिम संस्‍कार न करने का ऐलान किया है।

Related News