img

रांची। चुनाव के बीच आग लगने का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगें आप जी हां आपको बता दे की मामला झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच झारखंड का नवनिर्मित विधानसभा भवन बुधवार को लगी आग का है। बतातें चलें की आग लपटों झारखंड का नवनिर्मित विधानसभा भवन बुधवार को बुुुुरी तरह घिर गया। वहीं आलम यह रहा की, देखते-देखते भीषण आग लग गई।

रात करीब साढ़े आठ बजे विधानसभा भवन के तीसरे तल्‍ले पर पश्चिम दिशा से आग लगने की जानकारी मिली। हालांकि, कड़़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब दस बजे आग पर काबू पा लिया। यहां विपक्ष के साथ-साथ पत्रकार दीर्घा भी जलकर पूूूूरी तरह खाक हो गया है। बताया गया है कि झारखंड विधानसभा के नए भवन के पश्चिमी भाग के चार अलग-अलग हिस्सों में आग लगी।

यह भी पढ़ें…

हिन्दू राष्ट्र को लेकर रवि किशन का बड़ा बयान, कहा-100 करोड़ आबादी है, इसलिए ….

बाद मेें यह तेजी से फैलती चली गई। 10 दमकल वाहनों केे साथ अग्निशमन दस्ता देर तक आग पर नियंत्रण का प्रयास करता रहा। आग के कारणों का अब तक स्‍पष्‍ट पता नहीं चल सका है। झारखंड विधानसभा के नए भवन का एक हिस्सा बुधवार को आग की भेंट चढ़ गया। आग विधानसभा भवन के पश्चिमी हिस्से में बुधवार की रात लगी। आग पहले तल्ले पर फैली और कई कमरे को चपेट में ले लिया। इस हिस्से में विपक्ष की लाबी और प्रेस दीर्घा है।

यह भी पढ़ें…

रेप की घटनाओं पर इस फिल्म डायरेक्टर की विवादित पोस्ट, कण्डोम लेकर चलें महिलायें, रेपिस्ट से कॉपरेट करें

आग से इस हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन दस्ते की लगभग दर्जनभर गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। विधानसभा भवन का निर्माण करने वाली ठेका कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के अधिकारी सोनू के मुताबिक एक साथ चार स्थानों पर आग लगना साजिश प्रतीत हो रहा है। हालांकि उन्होंने साजिश की वजह नहीं बताई। जब मीडियाकर्मी आग बुझने के बाद पहले तल्ले की ओर जाने लगे तो निर्माण कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की।

--Advertisement--