Himachal Pradesh Assembly Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ

img

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मतदान से महज चार दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खंड सहित कांग्रेस के 26 नेताओं ने भाजपा का दमन थाम लिया है। बता दें कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। हिमाचल प्रदेश में केवल एक चरण में मतदान होगा। इसके लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी। (Himachal Pradesh Assembly Elections)

कांग्रेस के इन सभी 26 नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में भाजपा का हाथ थाम लिया। इस अवसर पर शिमला से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी,मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान, जय मां शक्ति सामाजिक संस्थान अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा, चमयाना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार, गोपाल ठाकुर शामिल हैं। (Himachal Pradesh Assembly Elections)

उनके साथ पाला बदलने वाले अन्य लोगों में चमन लाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुनीश मंडला, बालकृष्ण बॉबी, सुनील शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, संदीप समता और रवि शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के सभी नए कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। (Himachal Pradesh Assembly Elections)

Horoscope Wednesday 9 November 2022 का Rashifal, पढ़ें आज का राशिफल

Gemstone: राहु के प्रकोप से बचाता है ये ख़ास रत्न, धारण करते ही बनने लगते हैं बिगड़े काम

Related News