img

एक अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। (Hospital Scam) इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, अस्पताल में एक मरीज को जिंदा ही बॉडी बैग में पैक कर मुर्दाघर में रखने का आरोप लगा है। इस कथित लापरवाही की वजह से 55 साल के मरीज की हकीकत में मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद अस्पताल स्टाफ के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये हैरान कर देने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का है। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां 55 साल के केविन रीड को Rockingham General Hospital में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था लेकिन बीते 5 सितंबर को हॉस्पिटल की नर्सों ने केविन को मृत समझकर उसे बॉडी बैग में पैक कर दिया और मुर्दाघर भेज दिया। चौकाने वाली बात ये है कि इस मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित नहीं किया था लेकिन नर्सों ने खुद से उसे मृत समझकर बॉडी बैग में पैक कर दिया और मुर्दाघर में रखवा दिया। (Hospital Scam)

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगली सुबह जब डॉक्टरों की एक टीम शव की जांच करने पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। दरअसल, केविन ने मौत से पहले अपने ऑर्गन डोनेट कर दिए थे इसलिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम उसके शव की जांच करने मुर्दाघर पहुंची थी। डॉक्टरों ने जब शव को देखा तो वे सब चौंक गए। उसके मुंह से खून निकला हुआ था और खून ताजा था। ऐसे में डॉक्टरों को कुछ शक हुआ और उन्होंने नर्सों से डेथ सर्टिफिकेट मांगा लेकिन वो सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने में असफल रही क्योंकि अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को मृत डिक्लेयर किया ही नहीं था।(Hospital Scam)

जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि शायद मरीज जीवित था और बॉडी बैग से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मरीज की आंखें खुली थीं और उसके गाउन पर खून लगा था। बॉडी बैग में उसकी पोजीशन भी बदली हुई थी। जांच टीम के सदस्य ने यह भी बताया कि मौत को प्रमाणित करने के लिए किसी डॉक्टर को नहीं बुलाया गया था, जो कि एक मानक प्रक्रिया है। फिलहाल, इन आरोपों के बाद अस्पताल के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।(Hospital Scam)

Jyotish Shastra , horoscope today : सूर्य के गोचर से बदल जाएगी 5 राशियों की किस्मत, 17 अक्टूबर से आएंगे अच्छे दिन

Inflation: संभल नहीं रही थी महंगाई तो सरकार ने कीमतों पर ही लगा दिया बैन, राष्ट्रपति की इकोनॉमिक्स देख दंग रह गए अफसर

--Advertisement--