दुनिय्भ्र के अधिकतर देशों में कोरोना वायरस जमकर अपना कहर मचा रहा है, ऐसे में बड़े बड़े भी इसके सामने घुटने टेक चुके हैं. वहीं एक ऐसा देश है उत्तर कोरिया का दावा है कि उसके यहां ‘एक भी व्यक्ति’ कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार नहीं हुआ है. इस दावे पर अब संदेह बढ़ता जा रहा है और सवाल उठने लगे हैं.
आपको बता दें की उत्तर कोरिया ने संक्रमण न फैलने का श्रेय अपनी सीमाओं को बंद करने जैसे सख़्त फ़ैसलों को दिया है. लेकिन दक्षिण कोरिया में अमरीकी सेना के वरिष्ठ कमांडर ने उत्तर कोरिया के इस दावे को ‘झूठ’ और ‘नामुमकिन’ बताया है. लेकिन दक्षिण कोरिया में अमरीकी सेना के वरिष्ठ कमांडर ने उत्तर कोरिया के इस दावे को ‘झूठ’ और ‘नामुमकिन’ बताया है.
गौरतलब है की इसमें कोई शक़ नहीं कि उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के ख़िलाफ़ कई अन्य देशों के मुकाबले कहीं ज़्यादा फुर्ती से और प्रभावी क़दम उठाए हैं. इसने जनवरी के आख़िर में ही अपनी सीमाएं सील कर दी थीं और बाद में प्योंगयांग आने वाले सैकड़ों विदेशियों को क्वारंटाइन में रख दिया था. उस दौरान चीन में संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा था.
जिले के बैंकों का गैर-जिम्मेदाराना रवैया, नही करवा पा रहे उपभोक्ताओं से सोशल-डिस्टेंसिंग का अनुपालन
--Advertisement--