मेरा दुष्कर्म हो सकता था- चर्चा में आई ये मशहूर एक्ट्रेस, बिहार चुनाव में इस नेता ने जबरन करवाया ये

img

पटना॥ बिहार इलेक्शन में लोजपा के कैंडिडेट डॉक्टर प्रकाश चंद्रा के लिए प्रचार करने गईं फिल्म अभनेत्री अमीषा पटेल ने बहुत ही संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जबरन ब्लैकमेल (तंग व परेशान) करके उनसे चुनाव में प्रचार कर वाया गया है।

Amisha Patel

मुझसे जबरन कराया ये काम

एक्ट्रेस का इल्जाम है कि बिहार पहुंचने के बाद डॉक्टर प्रकाश चंद्रा ने जबरन इलेक्शन प्रचार के लिए उन्हें परेशान किया था। अमीषा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि जहां इलेक्शन प्रचार होना है वह जगह पटना के नजदीक है मगर ओबरा वहां से बहुतफी दूर था। उन्होंने कहा कि शाम को उन्हें मुंबई लौटना था लेकिन डॉक्टर चंद्रा ने धमकाते हुए उनसे जबरन इलेक्शन प्रचार कराया।

एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे शाम को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी मगर प्रकाश चंद्रा ने मुझसे जबरन इलेक्शन प्रचार कराया। जब मैंने जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें इसी गांव में अकेला छोड़कर चले जाएंगे।

मेरा दुष्कर्म हो सकता था

एक्ट्रेस ने इल्जाम लगाया कि प्रकाश चंद्रा ने उनसे जबरन भीड़ के बीच जाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि इलेक्शन प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी जो पागलों की तरह गाड़ी को ठोक रही थी। प्रकाश चंद्रा ने मुझे गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच जाने के लिए कहा जहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी। वहां मेरा दुष्कर्म भी हो सकता था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इलेक्शन प्रचार के बाद तकरीबन आठ बजे वापस अपने होटल पहुंच सकीं।

एक्ट्रेस ने कहा कि बिहार इलेक्शन प्रचार के दौरान वह बहुत बुरे अनुभव से गुजरी हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन प्रचार के बाद होटल पहुंचने पर वह न तो कुछ खा सकीं और न ही ठीक से सो सकीं। अमीषा पटेल बोली- मेरा बिहार में आने का अनुभव बेहद बुरा रहा है। जो शख्स इलेक्शन जीतने से पहले मेरी जैसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं वह इलेक्शन जीतने के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। प्रकाश चंद्रा बेहद झूठे, ब्लैकमेलर और गन्दे इंसान हैं।

Related News