img

नई दिल्ली ।। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद गौतम गम्भीर ने शुक्रवार को CORONA__VIRUS से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड (प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजन असिस्टंस एंड रिलीफ इन एमरजेंसी सिचुएशंस) में RCB द्वारा दिए गए सहयोग का शुक्रिया अदा किया। गम्भीर ने एक ट्वीट किया कि वह अपनी दो साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दे रहे हैं। शुक्रवार को आरसीबी ने गम्भीर के डोनेशन पर वेबसाइट में छपे एक लेख को ट्वीट किया।

इस पर गौतम गम्भीर ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि मुझे तुम लोगों से हारने से नफरत थी, लेकिन आज आपने ये सूचना देकर मेरे ऊपर जीत हासिल कर ली है। इससे पहले गम्भीर ने स्थानीय विकास के लिए सांसद फंड में से एक करोड़ रुपए पीएम केयर्स फण्ड में दिए थे।

गौतम गम्भीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल प्रश्न ये है है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपना 2 वर्ष का वेतन पीएम फण्ड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइये।

पढ़िए-केविन पीटरसन ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- इस महीने में शुरू हो सकता है IPL

--Advertisement--