उत्तरकाशी में यमुनोत्री रोड के डाबरकोट डेंजर जोन पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एक यात्री बस पार करते वक्त पहाड़ी से आए बोल्डर की चपेट में आ गई और एक महिला यात्री की मौत भी हो गई है। जबकि एक युवक घायल है जिसे कि देहरादून रेफर कर दिया गया है।
आपको बताते चलें यमुनोत्री रोड के डाबरकोट में लगातार पत्थरों की बारिश होने के चलते यात्रियों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। तीन सप्ताह पहले उत्तराखंड पुलिस का एक जवान की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई थी और यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट के पास यह हादसा हुआ है।
रुद्रप्रयाग में भी एक हादसा
तो वहीं बड़ी खबर रुद्रप्रयाग से आ रही है। जहां पर देर रात गौरीकुंड के गौरी गांव में भूस्खलन की जद में आकर मलबे में तीन बच्चे दबे । सूचना के बाद पुलिस, एनडीआरएफ और तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से दो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। तीनों बच्चे नेपाली मूल के बताए गए हैं। मंगलवार देर रात जबरदस्त बारिश हुई। जिसके बाद हल्द्वानी में तबाही के कई निशान देखने को मिल रहे हैं।
--Advertisement--