ICC T20 Rankings- श्री लंका-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को हुआ फायदा

img

ICC T20 Rankings: श्री लंका क्रिकेट टीम के विरूद्ध पहले और दूसरे मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बॉलर जोश हेजलवुड को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में लाभ हुआ है। वह 783 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में तबरेज शम्सी 784 रेटिंग के साथ टॉप पर कायम हैं।

ICC T20 Rankings

इंडियन बॉलर टॉप-10 (ICC T20 Rankings) में मौजूद नहीं हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल चौथे पायदान पर हैं, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली दसवें नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरूद्ध सीरीज में, वानिंदु हसरंगा ने पहले दो मुकाबलों में पांच विकेट लिए। मगर तीसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, जिसके चलते वह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका टीम के खिलाड़ी महेश दीक्षाना 16 स्थान (ICC T20 Rankings) के फायदे से 29वें पायदान पर हैं। बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के पथुम निसानका ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध तीन मुकाबलों में 125 रन बनाकर 42 जगह की छलांग लगाकर संयुक्त 21वें पायदान पर पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया वर्तमान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जा रही है। भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज हरा दी है। तो वहीं आज से दोनो टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

 

Related News