भारत को कोरोना जांच को लेकर मिली एक बड़ी सफलता, ICMR ने भी दी इजाजत

img

कोरोना से देश में अब तक करीब 500 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल हैं. महाराष्ट्र में अब तक 97 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. वहीँ भारत में अब कोरोना वायरस की जांच में दिक्कत नहीं आएगी. इसके लिए पर्याप्त टेस्ट किट मिलेंगे.

बता दें test kit से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके. इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए भारत निर्मित पहली टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है. वहीं महाराष्ट्र के पुणे की फर्म मायलैब को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मायलैब ने एक सप्ताह में 1 लाख किट तैयार करने का वादा किया है.

गौरतलब है कि कंपनी का दावा है कि एक किट से 100 मरीजों का टेस्ट किया जा सकता है. वहीँ मायलैब ने 6 हफ्तों में स्वदेशी किट विकसित की है. इस लैब के जरिये हर हफ्ते 1 लाख किट का निर्माण किया जा सकता है. मायलैब जो किट तैयार करेगी उसकी लागत विदेश से आने वाली किट से एक चौथाई होगी.

 

Related News