24 अक्टूबर को चला इस क्रिकेटर का बल्ला, तो पूरी इंडिया पर अकेले भारी पड़ेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

img

कोहली सेना के विरूद्ध 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले महा मैच से पहले पाकिस्तानी टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध अपने दूसरे और आखिरी प्रेक्टिस मैच में उतरी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।

team india

निरंतर दूसरे मैच में चला इस पाक क्रिकेटर का बल्ला

पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कगिसो रबाडा ने चौथे ओवर में ही कप्तान बाबर आजम को चलता कर दिया। ऐसे में बैटिंग करने फखर जमां उतरे। वर्ल्ड़कप के लिए अंतिम वखत में अंतिम-15 में शामिल किए फखर जमां ने 28 गेंद में 52 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस दौरान दो चौके और 5 छक्के जड़े। फखर ने 185.71 के बेहतरीन स्ट्राइक के साथ बैटिंग की। पचासा पूरा करने के बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।

आपको बता दें कि फखर जमां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ऐसे जैसे टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा। तो वहीं क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि अगर फखर जमां का बल्ला 24 अक्टूबर को चल गया तो पूरी इंडिया टीम वो अकेले भारी पड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि 31 साल के फखर जमां ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहले प्रेक्टिस मैच में भी तूफानी बैटिंग करते हुए 24 गेंद में 46 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। पहले मुकाबले में उन्होंने 191.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दोनों प्रेक्टिस मुकाबलों में वो नाबाद रहे हैं। ऐसे में टीम को उनसे इंडिया के विरूद्ध महा-मुकाबले में बहुत आशा होगी।

Related News