कुलदीप यादव अगर ये कैच पकड़ लेते तो पहला वनडे जीत जाती टीम इंडिया!

img

नई दिल्ली॥ इंडियन क्रिकेट टीम को पहले वनडे में न्यू जीलैंड के विरूद्ध 347 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में इंडियन क्रिकेट टीम ने श्रेयस अय्यर (103) के शतक और लोकेश राहुल (88*) व कप्तान कोहली (51) के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट पर 347 रन बनाए।

न्यू जीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हीरो न्यू जीलैंड के रॉस टेलर रहे जिन्होंने 109 रन की नॉट ऑउट पारी खेली। टेलर ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, 4 छक्के लगाए। हालांकि कुलदीप यादव ने उन्हें लपकने का एक ‘गोल्डन चांस’ गंवा दिया था जिसे टेलर ने जमकर भुनाया और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

पारी के 23वां ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर ने हवाई शॉट खेला। वह स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टॉप एज लगा। कुलदीप शॉर्ट फाइन लेग से लपकने दौड़े लेकिन सफल नहीं हो सके। तब टेलर सिर्फ 12 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड का स्कोर तब 2 विकेट पर 125 रन था।

पढ़िए-टीम इंडिया की हार के बाद सुनील गावस्कर ने कहा, दूसरे वनडे में हो इस खिलाड़ी की वापसी

इससे जडेजा भी कुछ निराश नजर आए। टेलर ने इस जीवनदान को भुना लिया और वह नॉट ऑउट ही पविलियन लौटे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 84 रन देकर 2 विकेट लिए।

Related News