अगर मोदी सरकार ने मान ली ये बात तो इस राज्य में लोगों को कोरोना का टीका लगेगा फ्री!

img

देश में जहां कोविड-19 के आंकड़े तेजी से गिरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उसके साथ ही टीकाकरण को लेकर भी तेजी लाई जा रही है। राजस्थान में भी इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर सूबे के सीएम गहलोत ने मोदी सरकार से देश के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

Corona vaccine

सीएम राजस्थान ने कहा कि कोरोना के इस दौर में प्रदेशों की स्थिति वैक्सीन का खर्च उठाने लायक नहीं है, लिहाजा मोदी सरकार FREE वैक्सीन लगाने की स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री राजस्थान ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता देना आवश्यक है। किंतु किसी भी अन्य टीकाकरण अभियान की तरह कोविड वैक्सीन भी सभी के लिए (यूनिवर्सल) और मुफ्त मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री राजस्थान का कहना है कि वैक्सीन की कीमत और उपलब्धता के बारे में लोगों में भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।

लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाना अहम

टीकाकरण को लेकर राजस्थान में स्थिति भी मुख्यमंत्री राजस्थान ने ट्वीट के जरिए साफ की है। उन्होंने समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए अधिकारियों को इस मामले में निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अफसरों को कहा है कि टीकाकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर्स चिन्हित किये जाएं। राज्य में हर जिले में ब्लॉक स्तर तक कॉर्डिनेशन सुनिश्चित किया जाए।

 

Related News