अगर आपके खाते में नहीं आ रहे प्रधानमंत्री किसान योजना का रुपया तो फौरन करें इस नंबर पर कॉल, तुरंत आएंगे पैसे

img

नई दिल्ली॥ पीएम किसान सम्मान निधि मोदी सरकार की एक पहल है जिसमें 12 करोड़ छोटे और सीमान्त किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि है, उन्हें न्यूनतम आय मदद के रूप में हर साल 6,000 रूपए तक मिलेगा। 1 फरवरी 2019 को हिंदुस्तान के 2019 अन्तरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी।

Farmer

देश के पीएम मोदी ने देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बीते वर्ष पीएम किसान निधि योजना शुरु की थी। जिसका लक्ष्य देश के किसानों को खेती से जुड़ी परेशानियों के लिए उन्हें कुछ नकदी देना था। फिलहाल इस योजना के जरिए देश के किसानों के खाते में करोड़ो रुपए भेजे जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप किसान हैं और आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो आईए हम आपकी इसमें पूरी सहायता करेंगे।

गौरतलब है कि सरकार ने इसके लिए एक टोल फ्री नम्बर दिया है, लेकिन उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के किसानों को कैसे लाभ देने जा रही है।

बता दें कि देश में ऐसे बहुत सारे किसान हैं जो कि इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद भी उनके खाते में पैसा नहीं आता है तो ऐसे लोगों की सहायता के लिए सरकार ने ये नम्बर जारी किया है। इसके जरिए आप अपनी परेशानियों से सरकार को रुबरु करा सकते हैं।

पढ़िएःCOVID-19 को लेकर लगातार मौतों से भड़क गया अमेरिका, चीन को सजा देने की तैयारी!

सरकार ने इसके लिए अलग से PM-Kisan help desk बनाई है और उसी के अंतर्गत एक ईमेल (Email) – pmkisan-ict@gov.in आई भी बनाई है जिस पर सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सरकार ने कुछ फोन नम्बर भी जारी किए हैं जिनके जरिए भी सरकार से सहायता ले सकते हैं।

पीएम किसान हेल्‍पलाइन नबंर

  • 1. 155261
  • 2. 0120-6025109
  • 3. 1800115526 (टोल फ्री नबंर)
Related News