LIC की Policy ले रखी है तो जरुर कर लें ये एक काम, नहीं तो फंस जाएगा आपका पूरा पैसा

img

बिजनेस डेस्क। अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की Policy ले रखी है तो ये खबर आपके बहुत जरुरी है। LIC ने अपने Policy धारकों को बताया अगर आप भुगतान समय से चाहते हैं तो अपने Bank Account को Policy से लिंक करवाने की सलाह दी। आपको बता दें, LIC ने अब Policy धारकों के अकाउंट में सीधे पेमेंट करना शुरू कर दिया है। अगर आपने भी अब तक अपनी Policy में अपना बैंक खाता नंबर नहीं जुड़वाया है तो बिना देर किए फौरन ये काम करें।

ऐसे में बेहतर है कि अपनी LIC Policy को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें। पहले LIC Policy धारक को चेक भेजकर पूरा भुगतान करती थी, लेकिन अब उसने ऐसा करना बंद कर दिया है। LIC Policy से संबंधित रकम का भुगतान Policy धारक के Bank Account में ही करती है।

LIC Policy को Bank Account जुड़वाने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपने Bank Account का कैंसिल चेक या बैंक पासबुक के फ्रंट पेज की फोटोकॉपी नजदीकी LIC ब्रांच में जमा करवानी होगी। LIC ऑफिस में आपको NEFT मैंडेट फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ आप कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की कॉपी अटैच कर जमा करें। इसके 1 हफ्ते बाद आपकी Policy आपके Bank Account से जुड़ जाएगी। इसके बाद LIC से मिलने वाला कोई भी पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा।

यह भी पढ़ें- Zomato पर खाना ऑर्डर करते ही खाली हो गया पूरा अकाउंट, छात्र जब तक कुछ समझ…

Related News