 
                                                
                                                रायपुर।। छत्तीसगढ़ के जिले कबीरधाम से एक बड़ी मनहूस खबर सामने आई है। कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम घुघरी के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गई।
हादसे के कारण, वाहन में बैठे 5 लोग जख्मी हो गए हैं, वहीं एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक है। घटना बीती रात्रि की है। सभी का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
डायल 112 की टीम ने घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। घुघरी और बरहटठी गांव के बीच पुल और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है।इस कार्य के लिए मजदूर वाहन से कवर्धा से घुघरी आना जाना करती है।
बीते कल लेबरों की छुट्टी के बाद पिकअप वाहन में बैठकर कवर्धा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान खाली सड़क में तेज स्पीड पिकअप बेकाबू होकर पलट गई।
 
                    
 (1)_911537073_100x75.jpg)
_238371377_100x75.png)
_2099298300_100x75.jpg)
_391442168_100x75.png)