वायरस को लेकर आई अहम खबर- अब भारत में नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर, जानें वजह

img

कोरोना वायरस बीते कई महीनों से देशभर में कहर बरसा रहा है। लेकिन स्वस्थ्यकर्मियों और जनता की समझदारी के चलते कोविड-19 के मामला निरंतर घट रहे हैं। तो वहीं AIIMS के डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

covid-19

डॉ. गुलेरिया के अनुसार कोविड-19 अब महामारी नहीं रह गई है। हालांकि उन्होंने सतर्क किया कि जब तक इंडिया में हर शख्स को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक सतर्क रहने की आवश्यकता है। खास तौर पर सभी के लिए त्योहारों पर भीड़-भाड़ से बचना लाजमी है। AIIMS के डॉ. ने कहा कि इंडिया में दर्ज हो रहे आंकड़े अब 25 हजार से 40 हजार के बीच आ रहे हैं।

गुलेरिया ने कहा कि यदि लोग सतर्क रहे तो ये मामले धीरे-धीरे कम होते रहेंगे। हालांकि कोविड-19 कभी पूरी तरह समाप्त नहीं होगा। मगर इंडिया में जितनी तेजी से टीकाकरण हो रहा है, उसे देखते हुए कोविड-19 को अब महामारी की शक्ल देना या बड़े पैमाने पर फैलना मुश्किल है।

आपको बता दें कि AIIMS के डॉ. ने कहा कि यदि देश का हर नागरिक अलर्ट हो जाएं तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। किंतु बीमार और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को इस बीमारी से जान का खतरा बना रहेगा।

 

Related News