चीन ने पाकिस्तान के साथ किया ऐसा बर्ताव की दर्द से कराह उठी इमरान सरकार

img

नई दिल्ली। झूठ, फरेब और स्वार्थ के लिए जुड़ा रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं ठहर सकता। चीन और पाकिस्तान के रिश्ते का भी कुछ ऐसा ही हाल है। पाक भले ही चीन को अपना अच्छा दोस्त मानता हो लेकिन हकीकत तो यही है कि ड्रैगन हमेशा उसे आर्थिक गुलाम के तौर पर ही देखता रहा है। बीते कुछ समय से चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार पड़ती नजर आ रही है। जी हाँ चीन और पाकिस्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तानी सेना को घटिया माल आपूर्ति करने को लेकर दोनों देशों के बीच दरार आ गई है। पाक भी चाइनीज माल लेकर अब पछता रहा है।

china-pak

बताया जा रहा है कि बीजिंग से इस्लामाबाद के रक्षा बलों को आधुनिक हथियारों की एक श्रृंखला की आपूर्ति की थी जो बेहद ही घटिया क्वालिटी की थी। इसके साथ ही इनकी सर्विसिंग और रख-रखाव (मेंटनेंस) के संबंध में उचित समझदारी न होना दिक्कत की बात है। पाक सेना को यही बात नागवार गुजरी है। अब पाकिस्तान सरकार चीन से बार-बार इसे ठीक करने की गुहार लगा रही है, मगर ड्रैगन उसकी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है।

अल मायादीन के एक ब्लॉग में निसार अहमद ने लिखा है कि चीन और पाकिस्तान अक्सर विवादित/कब्जे वाले क्षेत्रों में एक-दूसरे के रुख के लिए समर्थन व्यक्त करते हैं। अल मायादीन का कहना है कि हाल ही में सहयोग के संबंध में चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा डिजाइन किए गए और चाइना नेशनल एयरो-टेक्नोलाजी इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा बेचे गए तीन सशस्त्र ड्रोन को जनवरी 2021 में पाकिस्तान वायु सेना में शामिल किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में इन ड्रोन में खराबी आ गई और अंतत: इन्हें वायु सेना के बेड़े से बाहर कर दिया गया।

रिपोर्ट में ड्रोन की खरीद को पाकिस्तानी आर्मी का एक बुरा सपना बताया गया है। अब चीनी ड्रोन को बेचने वाली चाइना नेशनल एयरो-टेक्नोलॉजी इंपोर्ट एंड एक्पोर्ट कार्पोरेशन यानी CATIC ने ग्राउंडेड ड्रोन की मरम्मत और रख-रखाव के लिए पाक से मुंह फेर चुका है।

Related News