पुलिस की पकड़ में ये बंटी-बबली, फर्जी दस्तवेजों बलपर करते थे ये काम

img

इंदौर, 01 अगस्त। किराए पर कैमरा उपलब्ध कराने वाले को एक युवती और युवती ने फर्जी दस्तावेज और चोरी का मोबाइल जमा करवाकर झांसा दिया और उसका वीडियो कैमरा किराए पर लेकर भाग निकले। मामले में ठगाए युवक ने खुद ही जांच करते हुए उन्हें ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।

fraud fake degree

भागीरथपुरा में रहने वाले सुनील पुत्र प्रकाशचंद की शिकायत पर बाणगंगा पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ केस दर्ज है। सुनिल पुलिस को बताया कि वह फोटो शूट के लिए कैमरा किराए पर देते हैं। पिछले दिनों उनके पास एक लड़का और लड़की आए व कैमरा किराए से लिया। उन्होंने अपना आधार कार्ड दिया था। इसके साथ ही सिक्यूरिटी बतौर लड़की ने मोबाइल फोन भी रखा।

जब वे नहीं लौटे तो कॉल किया, लेकिन नंबर बंद आ रहा था। उनके द्वारा दिए गए आधार कार्ड के पते पर पहुंचे तो पता चला कि उस नाम का तो वहां कोई रहता ही नहीं। जो गाड़ी का नंबर था। उसके आधार पर तलाश किया तो पता चला कि वह भी फर्जी है। इसके बाद से ही वह आरोपी को ढूंढ रहे थे। उसने जो नंबर लिखाये थे। वह बंद आ रहे थे।

साइट्स पर सर्च किया नंबर

सुनील उस नंबर को अलग-अलग साइट्स पर सर्च करता रहा। एक अकाउंट में वह नंबर मिल गया। आरोपित ने अपने आप को जॉब कंस्लटेंट बताते हुए पेज बनाया हुआ था। वहां से उसके घर के पते तक पहुंचे। उसके घर जाकर देखा तो वह मिल गया। पुलिस को सूचना दी। आरोपी जो मोबाइल वहां पर रखकर गए थे। वह भी चोरी का निकला है। वहीं साथ में आई लड़की भी उसके घर के पास ही में रहती है। इन दोनों के कारनामे देखकर बंटी-बबली का किरदार सामने आ गया। अब पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related News