समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर आयकर विभाग के छापे, अखिलेश यादव ने कही ये बात

img

सपा चीफ अखिलेश यादव ने रायबरेली में आज राजधानी लखनऊ एवं मऊ में सपा नेताओं के यहां छापेमारी कर कहा कि यह सब इलेक्शन से पहले जानबूझकर किया गया है। यह सब पहले भी हो सकता था, किंतु इलेक्शन से पहले की यह कार्रवाई दर्शाती है कि भाजपा सरकार भेदभाव के साथ कार्य करती है। यह बात अब यूपी की जनता समझ चुकी है।

AKHILESH YADAV

पूर्व सीएम यादव ने कहा कि जैसे-जैसे इलेक्शन आएंगे, दिल्ली से बड़े-बड़े नेता यूपी में आएंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आयकर विभाग के लोग भी अब यहां पर इलेक्शन लड़ने आ गए। अभी तो ED और CBI भी आएगी। हमें तो इस सबका पहले से ही प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि ईडी, आयकर विभाग व सीबीआई इलेक्शन से पहले आएगी।

ज्ञात करा दें कि आज मऊ के सपा प्रवक्ता राजीव राय, लखनऊ के जैनेंद्र यादव और मैनपुरी के मनोज यादव के घर शनिवार की सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। इस पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं और वह आयकर दाखिल करते रहे हैं, यदि कोई पहले परेशानी रही होगी तो जांच पहले क्यों नहीं हुई। जब रिटर्न भरा था।

Related News