
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 20 ओवर में केवल 109 रन ही बनाने दिए। टेस्ट और वनडे सीरीज में हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि विडींज टीम टी-20 सीरीज में कुछ कमाल करेगी लेकिन यहां भी हालात खस्ता ही नजर आए।
कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए पहली टी-20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादन ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए।
आपको बता दें कि पहले मैच में मेहमान टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड और बना लिया है। 109 रन का स्कोर वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 129 रन था, जो उन्होंने साल 2014 में मीरपुर में बनाया था। इसके बाद साल 2016 में ये टीम केवल 143 रन ही बना पाई थी।
छठी बार लगा पारी में केवल 1 छक्का
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े बड़े छक्कों के लिए मशहूर है लेकिन पहले टी-20 मैच में पूरी टीम ही केवल 1 छक्का लगा पाई। ये केवल छठा मौका है जब वेस्टइंडीज की टीम टी-20 मैच में की पूरी पारी में केवल 1 छक्का लगा पाई हो। इससे पहले ये टीम साल 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ, साल 2010 में जिम्बाव्वे और श्रीलंका के खिलाफ, साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 1 छक्का लगा पाई थी।
वहीं साल 2010 में ये टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में एक भी छक्का नहीं लगा पाई थी। ये अभी तक पहला और आखिरी मौका है जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पारी में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे।