F-16 विमान को लेकर हिंदुस्तान ने अमेरिका से पूछा बड़ा सवाल, US के छूटे पसीने

img

उत्तराखंड ।। हिंदुस्तान ने अमेरिका (US) से पूछा है कि क्या 26 फरवरी को पाकिस्तान के हिंदुस्तानीय सैन्य ठिकानों पर बम गिराने के फैसले के बाद उसके जिन बेस पर F-16 फाइटर जेट तैनात किए गए थे, वहां अमेरिकी अफसर तैनात थे या नहीं? US के साथ पाकिस्तान के अग्रीमेंट के अंतर्गत इन बेस पर अमेरिकी अफसरों की मौजूदगी होनी अनिवार्य है।

पढि़ए-हिंदुस्तान ने चीन के निमंत्रण को ठुकराया, भारत सरकार ने कहा…

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने अभी तक इसका औपचारिक जवाब नहीं दिया है, लेकिन हिंदुस्तान को पता चला है कि पाकिस्तानी मिलिट्री ने F-16 की तैनाती की तैयारी से पहले सभी अमेरिकी अफसरों को संबंधित बेस छोड़ने के लिए कहा था। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एंड-यूजर शर्तों के तहत, जिन बेस पर F-16 फाइटर जेट रखे गए हैं, वहां उनके वास्तविक इस्तेमाल और तैनाती की निगरानी के लिए अमेरिकी मिलिट्री के अफसरों की मौजूदगी होनी जरूरी है।

फोटो- फाइल

Related News